रिलायंस जियो ने अपने लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान से एक बार फिर यूजर्स को झटका दिया है। इस बार कंपनी ने 1299 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी को महीनाभर कम कर दिया है। पहले जहां इस प्लान में 365 दिन यानी एक साल की वैलिडिटी मिलती थी, उसे अब 336 दिन कर दिया है। यानी ये प्लान महीनेभर पहले ही खत्म हो जाएगा। हालांकि, जो यूजर्स पहले इस प्लान को ले चुके हैं उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। बता दें कि कंपनी इससे पहले 2020 रुपए वाले प्लान की कीमत 2121 रुपए कर चुकी है।
अब नए यूजर्स को नुकसान
1299 रुपए वाले प्लान में पहले 12 महीने की वैलिडिटी मिलती थी। यानी यूजर का प्रति महीने का खर्च 108.25 रुपए था। अब जब कंपनी ने इस प्लान से 29 दिन कम कर दिए हैं, तब ग्राहक को महीनेभर का रिचार्ज अलग से लेना होगा। जियो के 28 दिन की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत 129 रुपए है। यानी अब सालभर का खर्च 1299 + 129 = 1428 रुपए होगा।
इतना ही नहीं, जियो द्वारा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा सिर्फ जियो नेटवर्क पर ही दी जा रही है। एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया या अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 FUP मिनट मिलेंगे। यानी एक दिन में आपको अन्य नेटवर्क पर लगभग 36 मिनट की कॉलिंग मिलती है। हालांकि, इन मिनट को एक साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे ही ये मिनट खत्म होंगे, ग्राहक को टॉप-अप करना होगा। ऐसी स्थिति में जियो के प्लान ज्यादा महंगे हो जाते हैं।
जियो का 1299 रुपए वाला प्लान
वैलिडिटी | 336 दिन |
डाटा | 24GB |
SMS | 3600 |
वॉयस | जियो-टू-जियो फ्री, अन्य नेटवर्क के लिए 12000 मिनट |
जियो ऐप्स | सभी ऐप्स फ्री |
नोट : इस प्लान में यूजर को 4G की स्पीड से कुल 24GB डाटा मिलेगा। ये डाटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।